अयोध्या। देश भर में कोरोना का कहर जारी है. इस बार अयोध्या राम नवमी मेला पर कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण की वजह से नहीं होगा. श्रीराम जन्मोत्सव इस साल सादगी के साथ मनाया जाएगा.

अयोध्या के संतों ने सभी लोगों सेअपील की है कि इस रामनवमी पर अयोध्या न आए. अपने घरों में रहकर ही इष्ट की आराधना करें. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अयोध्या के संतों से विकास भवन में बातचीत की. जिसके बाद संत समाज ने राम भक्तों से अपील की है कि वे रामनवमी के मौके पर अयोध्या न आएं और अपने घरों में पूजा अर्चना करें. मणिराम छावनी के महंत कमल नयन दास ने बताया है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति प्रदेश में बहुत तेजी से डरावनी होती जा रही है.

बता दें कि डीएम ने जिले की सीमाए को सील करने के निर्देश दिए हैं. अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अयोध्या के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ नही होने देंगे. 5 से ज्यादा श्रद्धालु धार्मिक स्थलों पर नहीं रह सकते हैं.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें