अयोध्या. राम जन्मभूमि पर चल रहे मंदिर निर्माण की तैयारी को लेकर दो दिवसीय निर्माण समिति की बैठक 18 और 19 अक्टूबर को होगी. जिसके लिए रविवार को निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र भी अयोध्या पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि इस दौरान संघ प्रमुख भी मंदिर निर्माण के कार्यों का जायजा लेने के लिए परिसर में बैठक के दौरान उपस्थित हो सकते हैं. जिसको लेकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व परिसर के सुरक्षा अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है.

राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण को लेकर तैयार किए गए फाउंडेशन पर राफ्ट निर्माण किया जा रहा है. जिसका कार्य नवंबर में ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद मंदिर का प्लिंथ तैयार किया जाएगा. जिसके लिए मिर्जापुर के बलुवा पत्थर व जशवंतपुर बैंग्लोर से ग्रेनाइट के पत्थरों की आपूर्ति की जा रही है. वही मंदिर निर्माण को लेकर चल रही तैयारी में निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक 18 व 19 अक्टूबर को आयोजित किया गया.

बैठक में समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र व राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय, ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र,विमलेंद्र मोहन मिश्र, एलएंडटी व टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनयर व आर्किटेक आशीष सोनपुरा भी शामिल होंगे. तो वही मिली जानकारी के मुताबिक इस बार बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत के भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.