अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में फिल्मी सितारों की रामलीला 5 अक्टूबर से शुरू होगी. संस्कृति व पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. रामलीला 5 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक होगी. रामलीला शाम को 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक दूरदर्शन पर लाइव दिखाई जाएगी.
भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी कई भूमिका में नजर आएंगे. रवि किशन परशुराम और जाने-माने अभिनेता विंदू दारा सिंह हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे. मालिनी अवस्थी माता शबरी और भाग्यश्री माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी. शाहबाज खान रावण का किरदार निभाएंगे.