रामपुर. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां 2 मासूम बच्चियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. ये घटना बच्चियों की मां के सामने ही घटी. हादसा देख महिला बेहोश हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें- साख की लड़ाई में संघ का साथः BJP को मिल्कीपुर सीट जिताने RSS ने उतार दी अपनी टीम, ऐसे लिखी जा रही जीत की पटकथा

बता दें कि पूरी घटना मिलक क्षेत्र के मेहंदीनगर गांव की है. जहां 2 बच्चियां अपनी मां के साथ ननिहाल गईं थी. दोनों बच्चियों की मां उपासना रेलवे ट्रैक पार कर खाना बनाने के लिए जंगल से लकड़ी लाने जा रही थी. मां को जाता देख 2 साल की पीहू और 4 साल की जाह्नवी पीछे-पीछे दौड़ पड़ी. बच्चियों की मां ट्रैक पार कर चुकी थी, लेकिन दोनों बहन थोड़ा पीछे थीं.

इसे भी पढ़ें- घिन आ जाएगी…रोटी पर थूकता नजर आया युवक, घटिया करतूत का VIDEO वायरल

वहीं जब दोनों ट्रैक पर पहुंची तो जनसाधारण एक्सप्रेस आ गई और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. पूरी घटना को देख बच्चियों की मां चीख पड़ी और वहीं बेहोश हो गई. अब पूरे परिवार और इलाके में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने पीएम करवाकर दोनों बच्चियों का शव परिजनों को सौंप दिया.