रामपुर. रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार डंपर ने 8 साल के बच्चे को रौंद दिया. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. गुस्साए लोगों ने डंपर में तोड़फोड़ कर सड़क जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ लोगों को समझाया. काफी देर तक लोग सड़क पर डटे रहे. हालांकि, पुलिस के समझाने के बाद हट गए. उसके बाद पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें- CM योगी के ‘कौशलयुक्त उत्तरप्रदेश’ के विजन को साकार कर रहा ITOT लखनऊ, 10 ट्रेड्स में से 9 ट्रेड्स के प्रशिक्षुओं ने हासिल किया प्रथम स्थान
बता दें कि पूरा मामला थाना टांडा क्षेत्र के ग्राम यूसुफ नगर का है. बच्चा दोपहर के वक्त अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने बच्चे को कुचल दिया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना होता देख ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और जमकर बवाल किया. गुस्साए लोगों ने डंपर में तोड़फोड़ की और सड़क को जाम करके प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें- SIR पर सियासतः भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का एसआईआर को लेकर बड़ा बयान, विपक्ष को घेरते हुए कह दी बड़ी बात
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं हुए. घंटों तक सड़क जाम किया. हालांकि, पुलिस के काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और सड़क से हटे. ग्रामीणों ने भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है. पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. घटना में मृतक की पहचान अर्श (8) के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

