रामपुर. दो पैन कार्ड रखने के मामले में जेल में बंद सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के पक्ष में सपा नेता समेत 2 लोगों ने कोर्ट में गवाही दी. वहीं इस मामले में कोर्ट ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत तीन गवाहों को 24 अक्टूबर को पेश होने के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- मर गई इंसानियतः चोरी के शक में खंभे से बांधकर युवक की जमकर पिटाई, देखने रूह कंपा देने वाला VIDEO
बता दें कि भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पैन कार्ड रखने का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद सपा नेता आजम खां को भी नामजद किया गया था. फिलहाल ये मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है. इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई.
सुनवाई के दौरान सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां और हरदोई जेल में बंद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट में उनके द्वारा पेश की गई 32 गवाहों की सूची में शामिल सपा नेता हरज्ञान सिंह यादव और जाहिद खां पेश हुए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक