रामपुर. सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी नेता आजम खान पर गवाह को धमकाने में एमपी-एमएलए कोर्ट में आरोप सिद्ध हुए हैं. आजम खान को सीतापुर जेल से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया. उनकी सुरक्षा में पांच सुरक्षाकर्मियों की गाड़ियां तैनात थी.
इसे भी पढ़ें- मर गई इंसानियतः चोरी के शक में खंभे से बांधकर युवक की जमकर पिटाई, देखने रूह कंपा देने वाला VIDEO
बता दें कि अज़म खान पर गवाह को धमकाने का आरोप है. जिसकी सुनवाई के लिए आजम खान कोर्ट में पेश हुए. जहां कोर्ट की सुनवाई में ये सिद्ध हुआ कि आजम खान ने गवाहों को धमकाया था. मामले की अगली सुनवाई कोर्ट ने 24 अक्टूबर को तय की है.
दरअसल पूरा मामला 17 अगस्त 2022 का है. जब बेरियान निवासी नन्हे ने शहर कोतवाली में आजम खान समेत 6 लोगों के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज कराया था. इससे पहले आजम खान को उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 7 साल की सजा सुनाई गई थी. जिसके बाद से वे सीतापुर जेल में बंद हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक