रामपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार परिवार को ठोकर मार दी. हादसे में पिता और 5 माह के बेटे की मौत हो गई. वहीं बच्चे की मां गंभीर रूप से घायल हुई है. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- नाक से खून, आंखों पर चोट और… लहूलुहान हालत में मिला पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी का शव, ‘डबल मर्डर’ की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी

बता दें कि घटना बिलासपुर मार्ग स्थित खमरिया के पास उस वक्त घटी, जब संजय कश्यप बाइक से अपनी पत्नी और बेटे को लेकर शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रुद्रपुर से थाना पटवाई के रजौड़ा गांव जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी. घटना इतनी भयानक थी कि मौके पर ही पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं महिला गंभीर रूप से घायल हुई.

इसे भी पढ़ें- शराब, विवाद और जानलेवा खेलः पति-पत्नी के बीच कहासुनी, संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, आखिर क्या हुआ था उस रात?

हादसा होता देख लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. मृतकों की पहचान संजय कश्यप (28) और बेटा राहुल (5 माह) के रूप में हुई है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है. परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.