रामपुर. यूपी पुलिस अपनी कारगुजारियों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है. एक बार फिर यूपी पुलिस के एक होनहार दरोगा की कारगुजारी सामने आई है, जो बेहद ही शर्मनाक है. दरोगा ने रेप पीड़िता पर डोरे डाले. एक रेप पीड़िता ने दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रेप पीड़िता का कहना है कि दरोगा ने मैसेज और फोन करके कई बार मिलने के लिए बुलाया. पीड़िता का आरोप है कि दरोगा बाबू-बाबू कहकर संबोधित करता है. वहीं जब पीड़िता ने शिकायत की तो दरोगा ने सबूत मिटाने के लिए सिपाही की मदद ली. पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें- बाप, बेटा और बदले की आगः बहू के साथ न पहुंचने पर भड़क उठा पिता, कर दी हत्या, जानिए हवस की भूख में हत्यारा बनने की कहानी…
बता दें कि पूरा मामला मिलक थाना क्षेत्र का है. जहां एक किशोरी ने कुछ दिन पहले दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद दरोगा ने पीड़िता को बुलाकर पूछताछ की. इस दौरान दरोगा ने पीड़िता का नंबर लिया. पीड़िता का दावा है कि उसी रात दरोगा ने लड़की को अश्लील मैसेज और वीडियो कॉल किया. दरोगा ने रेप पीड़िता को कई दफा मैसेज कर अकेले में मिलने के लिए दबाव डाला. दरोगा ने मैसेज में लिखा- ‘बाबू, मैं तुम्हें मरने नहीं दूंगा, एक बार मुझसे मिलो.’ वहीं जब पीड़िता मामले की शिकायत करने थाने पहुंची तो दरोगा ने डपटकर भगा दिया.
सिपाही से मिटवाया सबूत
शिकायत के दूसरे दिन आरोपी दरोगा ने एक सिपाही को पीड़िता के घर भेजा. इस दौरान सिपाही ने बहाना बनाकर पीड़िता से फोन लिया और दरोगा के अश्लील चैट और सारे सबूत मिटा दिए. जिसके बाद पीड़िता और उसके परिजनों ने मामले की शिकायत एसपी से की है. पीड़िता ने आरोपी दरोगा के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता और उसके परिवार का कहना है कि दरोगा के खिलाफ उनके पास अब कोई सबूत नहीं बचे हैं, उसने सारे सबूत सिपाही के जरिए डिलीट करा दिया है.
इसे भी पढ़ें- भगवान की जगह ‘यमराज’ से मुलाकातः कांवड़ लेकर निकले थे 2 किशोर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि घर पहुंची मौत की खबर, जानिए दोनों के साथ क्या हुआ…
बदनाम करने की साजिश
वहीं मामले को लेकर दरोगा का कहना है कि उनके खिलाफ रेप पीड़िता साजिश कर रही है. सारे आरोप निराधार हैं. बदनाम करने के लिए आरोप गढ़े गए हैं. हालांकि, एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने के आदेश दिए हैं. पीड़िता और उसके परिवार को निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर कार्रवाई करने की बात कही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक