प्रयागराज. रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी की सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है. इलहाबाद हाईकोर्ट में सांसद का निर्वाचन रद्द करने की मांग की हई है. जिसमें अगले सप्ताह मामले की अगली सुनवाई हो सकती है. बता दें कि BJP प्रत्याशी रहे घनश्याम लोधी ने सांसद के खिलाफ ये याचिका दाखिल की है. उनका आरोप है कि नामांकन में मोहिबुल्लाह ने जानकारी छिपाकर चुनाव लड़ा है. मामले में HC ने पिछली सुनवाई में सांसद को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.

अदालत ने 21 सितंबर को नोटिस जारी करके मोहिबुल्लाह से जवाब मांगा था. जिसके बाद सोमवार को मामले की सुनावाई हुई है. मोहिबुल्लाह नदवी को अब अपना जवाब अदालत में देना है. बता दें कि मामले की सुनवाई जस्टिस सीके राय की सिंगल बेंच कर रही है.

इसे भी पढे़ं : BREAKING : सिलेंडर फटने से जमीदोज हुआ मकान, 5 की मौत, लेंटर के नीचे दबे कई लोग, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

जानकारी के मुताबिक याचिका में मोहिबुल्लाह पर अपनी शादी की बात छिपाने के साथ ही दिल्ली वक्फ बोर्ड में चल रहे मुकदमें और अपने पेशे की गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है. घनश्याम लोधी की मांग है कि इसी आधार पर मोहिबुल्लाह का निर्वाचन रद्द किया जाना चाहिए.