रामपुर. एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला की लाश को कब्र से बाहर निकाला गया है. हत्या के शक में महिला की लाश को मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में निकाला गया है. लाश को पीएम के लिए भेजा गया है. पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- लापरवाही ने छीन ली मासूम जिंदगी! क्रिकेट खेल रहा था 7 साल का फहद, फिर उसके साथ ऐसा क्या हुआ कि चली गई जान…
बता दें कि पूरा मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र का है. 15 साल पहले थाना अजीमनगर के नगलिया का मझरा निवासी कारी बशीर के साथ बिलासपुर छत्तीसगढ़ निवासी सलमा का विवाह हुआ था. जो अपनी पत्नी और परिवार के साथ बिलासपुर में रहने लगा था. 11 जुलाई को सलमा और कारी बशीर के बीच किसी महिला को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान कारी बशीर ने अपनी गर्भवती पत्नी की जमकर पिटाई की और आयरन से जलाया. घटना के दूसरे ने दिन हार्पिक पिला दिया.
इसे भी पढ़ें- जेल जाएंगे अनिरुद्धाचार्य? कथावाचक पर भड़कीं महिला आयोग की अध्यक्ष, माफी और कार्रवाई को लेकर बबीता चौहान ने कही ये बात…
कब्र से निकलवाया शव
वहीं घटना के बाद मामले की जानकारी सलमा की बेटी ने पड़ोसी को दी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके बाद काशी बशीर पैतृक गांव में शव ले गया और दफना दिया. मामले के बाद सलमा के परिजनों ने सिविल लाइंस थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई. इस दौरान परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बिलासपुर एसपी से गुहार लगाई कि सलमा के शव को कब्र से निकलवाकर पीएम कराया जाए. परिजनों की शिकायत पर एसपी ने रामपुर पुलिस से संपर्क किया और पूरे घटना की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- देख लो UP के ‘निकम्मे’ सिस्टम को..! बिजली की समस्या पर SE ने पूर्व प्रशासनिक अधिकारी को दिखाया धौंस, मंत्री एके शर्मा ने AUDIO जारी कर खोली विभाग की पोल
महिला के साथ चैट और फोटो
उसके बाद सलमा के परिजन रामपुर एसपी से मुलाकात कर कब्र से शव निकाल कर पोस्टमार्टम कराने की मांग की. जिसके बाद एसपी ने डीएम को मामले की जानकारी दी. डीएम ने सलमा के शव को कब्र से निकालने का आदेश दिया और फिर उसके शव को अधिकारियों के सामने बाहर निकाला गया औऱ पीएम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस के हाथ कारी बशीर का फोन भी लगा है, जिसमें किसी महिला के साथ चैट और फोटो भी है. जो कत्ल की आशंका को और पुख्ता कर रहा है. हालांकि, पीएम रिपोर्ट आने के बाद घटना स्पष्ट हो पाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक