रामपुर. आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 3 अलग-अलग टीमों का गठन किया है.
बता दें कि पूरा मामला कोतवाली स्वार का है. जहां सलाउद्दीन नाम के एक युवक का कुछ लोगों से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते अज्ञात बदमाश ने उसके सिर पर गोली मार दी और फरार हो गया. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौतके पर पहुंचे तो सलाहुद्दीन लहूलुहान अवस्था में तड़पते मिला. जिसके बाद मामले की जानकारी परिजनों को दी गई. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- खून से लाल हुई काली सड़कः अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की बिछी लाश, जानिए कब कहां और किसकी आई मौत
वहीं घटना के सलाहुद्दीन के चाचा ने तीन आरोपी अबरार, मोहम्मद अहमद और अमीर अहमद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. जल्द से जल्द पुलिस आरोपियों को दबोचने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें