लखनऊ। राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां पीड़िता महिला जो कि खुद एक डॉक्टर है। उसने आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर रमीज पर शादी करने का वादा करके जबकि शारीरिक शोषण, गर्भपात और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित महिला डॉक्टर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ रेप और धर्म परिवर्तन के प्रयास के मामले में FIR दर्ज की गई है।
पहले दोस्ती और फिर प्यार
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा निवासी डॉ. रमीज से पहले उसकी मामूली जान पहचान हुई जो धीरे-धीरे दोस्ती में तब्दील हो गई। डॉक्टर रमीज न खुद को अविवाहित बताया और शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान वो सितंबर महीने में गर्भवती हो गई और आरोपी ने जानकारी लगते ही उसे दवाइयां खिलाकर जबरन गर्भपात करा दिया।
धर्म परिवर्तन कराने की दी धमकी
READ MORE: बाहुबली रॉकेट LVM3-M6 लॉन्च, CM योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई, कहा- भारत के लिए गर्व का क्षण
पीड़िता ने आगे कहा कि गर्भपात कराने के बाद भी उसने शादी का भरोसा बनाए रखा और पीड़िता को लगातार भ्रम में रखकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान उसने कई बार उसे शादी करने की बात कही लेकिन वह हर बार किसी न किसी बहाने से बात टाल देता था। पीड़िता ने जब सख्ती से शादी की बात रखी तो रमीज भड़क गया और धर्म परिवर्तन करके शादी करने की बात कही।
READ MORE: कोहरे ने छीन ली जिंदगी! ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत
मानसिक रूप से कर रहा था प्रताड़ित
पीड़ित महिला ने जब धर्म परिवर्तन से इनकार कर दिया तो आरोपी का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। उसके बाद आरोपी ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस दौरान वह बात-बात पर उसे धमकी देने लगा और आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया। आरोपी ने कई बार उसका करियर और सामाजिक जीवन बर्बाद करने की भी धमकी दी।
READ MORE: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस! 22 PCS अफसरों का ट्रांसफर, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
आत्महत्या की कोशिश
इस पूरे मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब पीड़िता की मुलाकात अचानक आरोपी की पत्नी मानसी सक्सेना से हुई। इस मुलाकात के बात पीड़िता को पता चला कि डॉक्टर पहले से ही शादीशुदा है। जिसके बाद मानसिक तनाव, धोखे और लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने 17 दिसंबर को आत्महत्या की कोशिश की लेकिन उसे समय रहते डॉक्टरों ने बचा लिया। अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद पीड़िता ने अपने पिता को पूरी आपबीती बताई। जिसके बाद परिजनों ने साहस दिखायाऔर आरोपी के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


