उन्नाव. उन्नाव रेप पीड़िता ने अपनी मां आशा सिंह के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का शुक्रिया अदा किया है, जो उन्नाव सदर सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं.

एक वीडियो संदेश में, पीड़िता ने कहा है कि सपा और बसपा नेतृत्व ने संकट की इस घड़ी में उनका समर्थन किया है और उसने अपनी मां के खिलाफ उम्मीदवार नहीं खड़ा करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है. बता दें कि बीजेपी इस सीट से पंकज गुप्ता की उम्मीदवारी का ऐलान पहले ही कर चुकी है. उन्नाव में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है.

बता दें कि भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर उन्नाव की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिए जा चुके हैं और इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस बीच समाजवादी सूत्रों ने बताया कि उन्नाव सीट को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. पार्टी के एक नेता ने कहा, “पार्टी ने अभी तक इस सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.”