लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘आजाद हिन्द फौज’ के संगठनकर्ता महान क्रांतिकारी रास बिहारी बोस के पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता के लिए उनका संघर्ष भारत के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है।स्वतंत्रता आंदोलन के लिए समर्थन और संसाधन जुटाकर आजादी की लड़ाई को और भी विस्तार दिया।

रास बिहारी बोस ने गदर क्रांति से लेकर ‘आजाद हिंद फौज’ की स्थापना तक देश के स्वाधीनता संग्राम को नई दिशा दी। ‘इंडियन इंडिपेंडेंस लीग’ के माध्यम से उन्होंने विदेशों में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के लिए समर्थन और संसाधन जुटाकर आजादी की लड़ाई को और भी विस्तार दिया।

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि स्वतंत्रता समर को नई दिशा देने वाले, ‘आजाद हिन्द फौज’ के संगठनकर्ता महान क्रांतिकारी रास बिहारी बोस को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। स्वाधीनता के लिए उनका संघर्ष भारत के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है।

READ MORE: यूपी में फिर बदला मौसम का मिजाज,गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, जानें अपने शहर का हाल

25 मई 1886 में हुआ था जन्म

बता दें कि उनका जन्म 25 मई 1886 को बंगाल में हुआ था। उन्होंने ब्रिटिश शासन को चुनौती दी और एक स्वतंत्र भारत का सपना देखा। मां भारती की स्वाधीनता के लिए लड़ते हुए 21 जनवरी 1924 को उनका निधन हो गया। 1915 के बनारस षड्यंत्र और I.N.A. की स्थापना में उनका बड़ा योगदान था।