बाराबंकी. ऐसा एक मामला निकलकर सामने आया है जो पुलिस विभाग को शर्मसार कर देगा. यहां पुलिस महकमे का एक सिपाही युवतियों के साथ मिलकर सेक्स रैकेट में फंसाने की धमकी देकर अवैध रूप से वसूली करता है. पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. जिसके बाद दो महिला सहित सिपाही और युवक को को तत्काल ही जिले की सतरिख थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और सुसंगत धाराओ में जेल भेज रही है. वहीं गिरफ्तारी के बाद एसपी साउथ मनोज कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी है.

14 नवम्बर को रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के निवासी युवक को कोठी इलाके की निवासी दो युवतियों ने फोन करके कोठी क्षेत्र के भानमऊ बुलाया और अपनी रिशेतदारी में कोठी आया. रायबरेली के युवक को फोन करके भानमऊ बुलाया और वहां किनारे ले जाकर युवक की जेब की रखी उसकी पर्स युवती ने निकाला और उसके साथ में शामिल सिपाही को फोन करके बुला लिया. जिसके बाद युवक को ब्लैकमेल करके धमकाने लगें, जिसके बाद पीड़ित युवक ने पुलिस को घटना की लिखित शिकायत की. जिसके बाद सीओ को जांच मिली तो निकलकर सामने आया कि 5 महीने पूर्व सतरिख थाने में बतौर सिपाही तैनात था, लेकिन सतरिख से स्थानांतरित होने के बाद भी वहां पर सिपाही का आना-जाना लगातार बना था. वो भोले-भाले लोगों सेक्स रैकेट में फंसाने की धमकी देकर जेल भेजवाने का खेल भी काफी समय से करता है.

उसके बाद आरोपी सिपाही को सतरिख पुलिस ने पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो उन महिलाओं के नाम भी सिपाही ने बता दिए, जिन्होंने फोन करके पीड़ित युवक को भानमऊ बुलाया था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार करके जेल भेज रही है. वहीं आरोपी सिपाही वर्तमान में जिले के रिजर्व पुलिस लाइन में हैं, जिसका नाम धर्मेंद्र यादव पुत्र रमेश चन्द्र निवासी वर्तमान पता रिजर्व पुलिस लाइन बाराबंकी व थाना बरसटी जिला जौनपुर है और उनके इस कार्य मे शामिल श्रवण कुमार यादव निवासी कोटवा थाना कोठी दोनों महिलाओं की बात करें उनके नाम पूजा रावत पत्नी नन्हा रावत निवासी सरायं मोहद्दीपुर थाना कोठी बाराबंकी व सुनीता उर्फ पण्डिताइन पत्नी दिनेश निवासी दौलतपुर थाना कोठी बताया जा रहा है. जिनके विरुद्ध पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज रही है. वहीं एसपी साउथ मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि तीनों आरोपियों को मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जा रहा है.