लखीमपुर-खीरी. जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चिल्ड्रेन्स वार्ड और इमरजेन्सी वार्ड में गरीबों से पैसों की वसूली की जा रही है. मोटी रकम वसूलने का वीडियो कुछ दिनों से खूब वायरल हो रहा है. लेकिन अभी तक इस मामले पर शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

मरीजों का कहना है कि सीएमओ साहब एक नजर इधर जिला अस्पताल की तरफ भी डालो. बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में डॉक्टरों की मिलीभगत से चेले पैसे ले रहे हैं. यहां मोटी रकम वसूल की जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि इससे भी पहले वसूली का वीडियो वायरल हो चूका है. लेकिन अब तक कोई असर नहीं हुआ. आज भी डॉक्टर का चेला लोगों से पैसे वसूल रहा है. वायरल वीडियो में हास्पिटल के रूम के बाहर कुर्सी लगाकर बैठे व्यक्ति मरीज के परिजनों से पैसे लेते दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें – थाना प्रभारी पर लगा अवैध वसूली का आरोप, अधिकारियों ने नहीं की कोई कार्रवाई

बताया जा रहा है कि गरीब मरीजों से यहां के कर्मचारी पैसे ले रहे हैं. लोगों ने आरोप लगाया कि इस प्रकार अवैध वसूली का खेल यहां जारी है. लेकिन शासन-प्रशासन बेसुध है. इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इससे लोगों में बहुत आक्रोश है.

Read more – India Reports 62,224 New cases; Over 1 lakh Recoveries in 24 hours