UP Job News: राज्य सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम किया है. रोडवेस बसों में अब महिला कंडक्टर सेवाएं देंगी. इसके लिए 5000 पदों पर भर्ती निकाली गई है. चयन होने के बाद उम्मीदवार को गृह जिले में नियुक्ति मिलेगी.
बता दें कि यह भर्ती UPSRTC (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) के तहत संविदा के आधार पर की जाएगी. भर्ती को लेकर 8 अप्रैल से विभिन्न जिलों में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. वहां मौके पर ही शुरुआती प्रक्रिया पूरी होगी. इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार UPSRTC के अधिकारिक वेबसाइट www.upsrtc.com आवेदन कर सकते हैं.
चयन के बाद महिलाओं को काम सीखने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी. यह ट्रेनिंग यूपी कौशल विकास मिशन के तहत होगी. अगर कोई खास ट्रेनिंग चाहिए होगी, तो परिवहन निगम उसका इंतजाम करेगा. ट्रेनिंग से संबंधित सभी खर्चे NRLM और UPSDM उठाएगा. सैलरी की बात करें तो यूपी परिवहन निगम के नियमों के हिसाब से सैलरी मिलेगा. साथ ही उन्हें काम करने के लिए जरूरी सारी सुविधाएं भी दी जाएंगी.
रोजगार मेला की बात करें तो 8 अप्रैल 2025 को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी में लगेगा. 11 अप्रैल को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़, 15 अप्रैल को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम, बांदा, प्रयागराज में, 17 अप्रैल को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ और गोरखपुर में आयोजित किए जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें