लखनऊ. राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए नर्सिंग के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 926 स्टाफ नर्स की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश में स्टाफ नर्स की सरकारी नौकरी तलाश रहे योग्य अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पहली बार केजीएमयू में स्टाफ नर्स की यूपीपीएससी के माध्यम से भर्ती होगी. इसका विज्ञापन जारी कर दिया गया है. 12 अगस्त तक फीस जमा करने की अंतिम तारीख मुकर्रर की गई है. 16 अगस्त तक आवेदन फार्म पूरा करने की आखिरी तारीख तय है. जीएनएम और बीएससी नर्सिंग पास छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. तीन साल के कार्य का अनुभव भी मांगा गया है.