लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बारिश कहर बरपा रही है। बीते कुछ दिनों से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने 30 जिलों में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। IMD ने तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

9 जिलों में मूसलाधार बारिश

मौसम जानकारों के मुताबिक आज 9 जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। जबकि 21 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। प्रदेश की नदियां-नाले उफान पर हैं। खासकर काशी (वाराणसी) में गंगा और वरुणा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। प्रशासन ने जल पुलिस, NDRF, SDRF को अलर्ट मोड पर रखा है।

READ MORE : यूपीवासियों कुदरत के तांडव से जरा संभलकर! 47 जिलों में आसमान से ‘मौत’ बरसने की आशंका, कानपुर, मथुरा समेत इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

वाराणसी के डेंजर ज़ोन में आने वाले 30,000 घरों पर बाढ़ का गंभीर खतरा मंडरा रहा है। इधर, बहराइच में मगरमच्छ का आतंक देखने को मिल रहा है। शुक्रवार शाम सरयू नहर में एक महिला को मगरमच्छ ने खींच लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। नदी किनारे रहने वालों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह।