UP WEATHER TODAY: यूपी में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिससे 39 जिलों में बाढ़ से लोग जूझ रहे हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. हालांकि, कई जिलों में मानसून कमजोर पड़ा है. जिसकी वजह से लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- कानून नाम की चीज है या नहीं? साहिबाबाद सब्जी मंडी में दिनदहाड़े गोलियों की बौछार, VIDEO वायरल

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम की सक्रियता बढ़ी है. खाड़ी से पूर्वा हवाएं पर्याप्त मात्रा में नमी लेकर आ रही है. जिससे अगले 3-4 दिन पूर्व से लेकर पश्चिम तक प्रदेश भर में अच्छी बारिश की परिस्थितियां बन रही हैं. जिसे देखत हुए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘समाजवादी पीछे नहीं हटते…’, अखिलेश ने बैरिकेड से लगाई छलांग तो गदगद हुए शिवपाल, कहा-ये छलांग सिर्फ़ लोहे पर नहीं, बल्कि…

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

गोंडा, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.