लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का समय घटाया गया है. अब रात 10 बजे के बजाय 11 बजे से नाइट कर्फ्यू रहेगा. यूपी गृह विभाग ने निर्देश जारी किया है.

कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर पर अपेक्षित नियंत्रण के बाद उत्तर प्रदेश सरकार चरणवार बंदिशों को कम कर रही है. सरकार ने सोमवार से सभी स्कूलों को खोलने के निर्देश देने के अलावा सभी कार्यालयों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के साथ नाइट कर्फ्यू का समय भी घटा दिया है. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को प्रदेश में कोरोना नाइट कर्फ्यू का समय घटाने की जानकारी दी. प्रदेश में अब कोरोना नाइट कर्फ्यू का समय रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा. पहले कोरोना नाइट कर्फ्यू का समय रात दस बजे से सुबह सात बजे तक था.

इससे पहले शनिवार को अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक दिन में कुल 1,85,552 सैम्पल की जांच की गई. कोरोना संक्रमण के 1,776 नए मामले आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 10,17,15,215 सैम्पल की जांच की गई हैं. उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 3101 लोग और अब तक कुल 20,18,074 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 15,276 एक्टिव मामले है. प्रसाद के मुताबिक कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में कल 11 फरवरी, 2022 को एक दिन में 9,45,791 वैक्सीन की डोज दी गई है.