इटावा। उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद गुरूवार को इटावा पहुंचे। जहां उन्होंने जिले के कलेक्टर शुभ्रांत कुमार शुक्ल और एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ विकास कार्यों, प्रशासनिक और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की बात कही। साथ ही मीडिया से बिहार चुनाव, मायावती और राहुल गांधी के फतेहपुर दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया।

बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान

मंत्री संजय निषाद ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि बिहार में 18 प्रतिशत निषाद आबादी है और वे आरक्षण के मुद्दे पर एनडीए के साथ हैं। बिहार की जनता बहुत समझदार है। मंत्री संजय निषाद ने बिहार में रहे जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय अपराधियों को संरक्षण मिलता था और कांग्रेस शासन में विरासत का अपमान होता था।

READ MORE: ‘यहां सुरक्षा एवं सुशासन का कमल खिलेगा…’, सहरसा में गरजे सीएम योगी, X पर लिखा- बिहार के विकास को कोई बाधित नहीं कर सकता

राहुल गांधी पर साधा निशाना

राहुल गांधी के फतेहपुर दौरे को लेकर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि ऐसे मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। वे बस अपनी राजनीति चमका रहे हैं और कुछ नहीं। उन्होंने आगे कहा कि घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई. दलितों, वंचितों और शोषितों की सुरक्षा और सम्मान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

READ MORE: अयोध्या दीपोत्सव 2025: डिजिटल आभा से दमकेगी अयोध्या, धर्मपथ पर लगेंगे 30 डिजिटल स्तंभ, दिखेंगे रामायण के दिव्य प्रसंग

मंत्री संजय निषाद ने आगे कहा कि बसपा और मायावती को लेकर कहा कि उन्होंने कांशीराम के मिशन को आगे बढ़ाने का किया। अगर मायावती ने योगी सरकार के कामों की सराहना की है तो यह अच्छी बात है। मंत्री ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने कांशीराम ट्रस्ट का पैसा खर्च नहीं किया, जबकि योगी सरकार ने उसे कांशीराम जी के मिशन में लगाया है।