लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामले अब कम होते जा रहे हैं. बेहतर होते हालात के मद्दे नजर कोरोना कर्फ्यू से राहत दी गई है. अब 21 जून से कोरोना कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू होगा.
इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल पर अमल के साथ रेस्टोरेंट व मॉल को 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ खोलने की इजाजत होगी. इस इसी तरह, पार्क, स्ट्रीट फूड वगैरह के भी संचालन की अनुमति दी जाएगी. लेकिन इन मकामात पर कोविड हेल्प डेस्क कायम करना जरूरी होगा. वहीं वीकेंड कर्फ्यू पहले की ही तरह जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें – बच्चों को बड़ी सौगात : CM ने दवा वाहनों को दिखाई हरी झंडी, बच्चों के लिए मेडिकल किट वितरण का शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश मंगलवार को टीम-9 के साथ हुई बैठक में दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ी है, पर खत्म नहीं हुई है. इसलिए एहतियाती अकदामात जारी रहेंगे. बैठक में सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना हर दिन काबू में होती जा रही है. वायरस अब कमजोर पड़ चुका है, लेकिन इंफेक्शन का खतरा अब भी बना हुआ है.
Read more – Coronavirus: 60,471 Infections Reported; 2,726 Deaths Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक