लखनऊ. कोरोना के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन लगया गया था. अब धीरे-अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. करीब डेढ़ महीने से बंद शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट को भी सोमवार से खोलने की अनुमति मिल गई है. लेकिन एक वक्त में क्षमता के मुकाबले आधे लोगों की ही एंट्री मिलेगी.
वहीं सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है. हालांकि नई गाइडलाइंस में सिनेमाघर, जिम, स्विमिंग पूल और स्टेडियम को अभी खोलने की परमिशन नहीं दी गई है. इन पर पहले की ही तरह पाबंदी जारी रहेगी. अनलॉक की नई गाइडलाइंस में नाइट कर्फ्यू में भी दो घंटे की ढील दी गई है. ऐसे में मॉल-रेस्तरां के साथ सभी बाजार सुबह 7 से रात नौ बजे तक खुले रहेंगे. इस बीच मॉल और रेस्तरां संचालकों ने संक्रमण से बचाव के लिए कई फैसले भी किए हैं.
इसे भी पढ़ें – योग दिवस पर CM ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा- शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए जरूरी
मॉल संचालकों में इस खबर से खुशी है. मॉल खोलने से पहले सैनिटाइज किया गया. मॉल के गेट पर हर शख्स को अपना पूरा ब्योरा दर्ज करवाना होगा. इसके साथ शरीर का तापमान चेक करने के बाद ही प्रवेश मिलेगा. पूरे मॉल में सैनिटाइजेशन जरुरी किया गया है.
Read more – India reports 53,256 Corona cases ; Delta Plus a “Variant of Concern”
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक