लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण समाप्त होने की ओर बढ़ रहा है. सोमवार को बीते 24 घंटे में प्रदेश में सिर्फ 213 संक्रमित मिले हैं. वहीं, महोबा जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है.
इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुशी जताते हुए कहा है कि जनपद महोबा में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं है. अब तक कोरोना संक्रमित हुए सभी मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण नियंत्रण की इस उपलब्धि का श्रेय जनपद के जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों, निगरानी समितियों, स्थानीय प्रशासन सहित सभी जनपदवासियों को है. सभी को बधाई. उन्होंने कहा कि अभी भी संयम और जागरूकता का यह क्रम सतत बनाए रखने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें – राहत : डेढ़ महीने बाद शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट ओपन, इन शर्तों के साथ मिलेगी एंट्री
सीएम ने कहा कि जनपद महोबा की यह उपलब्धि अन्य जनपदों के लिए प्रेरणास्पद है. अगले एक सप्ताह तक अगर जिले में संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिलता है, तो जनपद को पुरस्कृत किया जाएगा. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि जिले में एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाए.
Read more – India reports 53,256 Corona cases ; Delta Plus a “Variant of Concern”
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक