आगरा. राम जन्मभूमि आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के दिवंगत नेता अशोक सिंघल के नाम पर आगरा में घटिया आजम खान रोड का नाम बदलकर ‘श्री अशोक सिंघल मार्ग’ कर दिया गया है. सितंबर में नगर निगम बोर्ड की बैठक के दौरान सड़क का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा गया था.
कुछ महीने पहले आगरा में ‘मुगल रोड’ का नाम बदलकर ‘महाराजा अग्रसेन रोड’ कर दिया गया था. आगरा के मेयर नवीन जैन के अनुसार, सड़क का नाम बदलने का निर्णय सिंघल को सम्मानित करने के लिए लिया गया था, जिनका जन्म 1926 में घटिया आजम खान रोड स्थित एक घर में हुआ था. बाद में वह पूर्णकालिक प्रचारक के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में शामिल हो गए और 1981 में विहिप के महासचिव बने.
उन्होंने कहा कि अशोक सिंघल ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पूरे भारत में हिंदुओं को एकजुट करके आंदोलन को आकार देने में प्रमुख भूमिका निभाई थी. जैन ने कहा कि ‘गुलामी के दौर’ की याद ताजा करने वाली जगहों के नाम बदलने की प्रक्रिया जारी रहेगी.