लखनऊ. अपर मुख्य सचिव राजस्व व बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार को राज्य की सेवा से केंद्रीय प्रति नियुक्ति के लिए कार्य मुक्त हो जाएंगी. 1987 बैच की आईएएस अधिकारी रेणुका को केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रायलय में सचिव बनाया गया है. उनके केंद्र में जाने से दो बड़े विभाग खाली हो रहे है.

इसके अलावा आज ही लंबे समय से निलंबित चल रहे 1983 बैच के IAS अधिकारी राजीव कुमार तथा नियोजन व कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के अपर मुख्य सचिव व 1986 बैच के IAS अधिकारी कुमार कमलेश रिटायर हो रहे है. सरकार को इन विभागों में नए अफसरों की तैनाती करनी होगी.

इसे भी पढ़ें – फिर रात में हुए तबादले, अबकी बार इन दो आईएएस को किया इधर से उधर…

साथ ही राजस्व परिषद के चेयरमैन का भी पद पिछले दो माह से खाली है बताया जा रहा है कि कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को डर है कि उन्हें ही राजस्व परिषद भेजा जा सकता है. इसीलिए राजस्व परिषद के मुखिया के चयन का विषय मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत ही नहीं किया जाता है. पहली बार ऐसा महत्वपूर्ण पद दो माह से खाली है.

Read more – Vaccine no. 4 is here! DGCI Approves Moderna Vaccine for India