बाराबंकी. जहांगीराबाद थानाक्षेत्र के फैजुल्लागंज के पास मंगलवार को रेलवे ट्रेक पर शव मिला. यह शव रिटायर्ड स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक 72 वर्षीय नंदप्रकाश सिंह का था. बुधवार की सुबह विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम गृह मे रखे नंदप्रकाश के शव की पुत्र राजन सिंह ने शिनाख्त कर ली. उसके बाद पुत्र राजन समेत अन्य परिवार वालों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा और सभी परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बता दें कि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग से करीब 12 वर्ष पहले रिटायर हुए नगर कोतवाली के आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 5 में रिटायर होने के बाद अपना मकान बनवाकर परिवार समेत रहने लगे. कुछ वर्षों पहले उनका स्वास्थ्य खराब हो गया. जिसके बाद उनकी हालत काफी खराब हो गई और मानसिक स्थिति भी इसी बीच खराब होती चली गई. मंगलवार की सुबह जागने के बाद वो ठहलने के लिए निकल गए और कई घंटों तक घर न लौटने पर परिवार को उनकी चिंता सताने लगी. बेटे ने पुलिस को लापता होने की सूचना दी. उसके बाद परिवार ने उनकी गुमसुदगी दर्ज कर ली और सोशल मीडिया का सहारा लिया. उसके बाद भी उन्होंने मंगलवार की शाम में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें – भाई की बारात में शामिल होने जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत

ट्रेन से कटकर मरने की सूचना पर जहांगीराबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया. बुधवार की सुबह विभिन्न समाचार पत्रों में बुजुर्ग की ट्रेन से कट कर मौत होने की खबर प्रकाशित हुई उसको पढ़कर मृतक के परिवार ने नगर कोतवाली पुलिस से सम्पर्क किया नगर कोतवाली पुलिस ने तत्काल ही जहांगीराबाद पुलिस के पास मृतक के परिजनों को संपर्क करने की बात कही उसके बाद जहांगीराबाद पुलिस ने पोस्टमार्टम गृह पहुंचकर शिनाख्त करवा दी. शिनाख्त के बाद मृतक के पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल था. पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद उनके बेटे राजन का रो-रोकर बुरा हाल था. वो किसी से बात करने की स्थिति में नहीं था. साथ मे मौजूद उसके दोस्तों ने बताया कि मृतक अभी कुछ दिनों पहले भी सुबह निकले थे और लौट आए थे, लेकिन इस बार गए सो दोबारा लौट कर नही आए.

Read more – 50,848 Coronavirus Cases recorded; 40 Delta Plus Variant cases Detected