लखनऊ. सेवानिवृत्त आईएएस कुंवर फतेह बहादुर सिंह बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि समाजवादी-अंबेडकरवादी आंदोलन को नई शक्ति मिलेगी. एकजुटता का इंकलाब होगा.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई. अखिलेश ने कहा कि सिंह के शामिल होने पर पार्टी को नई शक्ति और ऊर्जा मिली है. अखिलेश ने कुंवर फतेह बहादुर के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने लिखा, ‘समता-समानता एवं सामाजिक न्याय आंदोलन की लड़ाई लड़ने के साथ ही कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करनेवाले सेवानिवृत्त आईएएस कुंवर फतेह बहादुर सिंह का संग आना समाजवादी-अंबेडकरवादी आंदोलन को नई शक्ति और ऊर्जा प्रदान करेगा. ‘एकजुटता’ का इंक़लाब होगा, हर वर्ग कह रहा बदलाव होगा!’

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. प्रदेश के 11 जिलों के 58 सीटों पर 10 फरवरी यानी गुरुवार को मतदान होगा. पहले चरण में विधानसभा के 58 सीटों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. पहले चरण में पश्चिम क्षेत्र के 11 जिले शामिल है.