लखनऊ। रिटायर्ड आईएएस मदन पाल ने अपने बेटे और बहू के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है. रिटायर्ड आईएएस ने गोमतीनगर विस्तार थाने में जाकर 24 लाख रुपए और जेवरात चोरी की रिपोर्ट लिखवाई है.
जानकारी के अनुसार रिटायर्ड आईएएस मदन पाल शारदा अपार्टमेंट में रहते हैं. उन्होंने तहरीर देकर बताया है कि उनका बेटा रजत और बहू बरखा दिल्ली में रहते थे. बेटे और बहू से उनकी अनबन भी थी. बेटा गत फरवरी में उनके पास आया और बोला कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. इस पर मदन पाल ने बेटे और बहू को अपने साथ रख लिया. दोनों रहने लगे और उनकी सेवा करते थे.
इसे भी पढ़ें – भंडाफोड़ : पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
मदन पाल 27 मार्च को कुछ काम से लखीमपुर खीरी गए थे. उन्होंने बताया कि 31 मार्च की रात बेटे रजत ने फोन किया कि उसे कुछ जरूरी काम है. वह पत्नी के साथ दिल्ली जा रहा है. चाबी पड़ोस में रहने वाले एक परिचित को दे दी है. मदन पाल एक अप्रैल को घर लौटे. पड़ोसी से चाबी लेकर घर खोला. इसके बाद उन्होंने अलमारी देखी तो उसमें रखे करीब 24 लाख रुपए और सोने-चांदी के जेवरात गायब हैं. बेटे को फोन किया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें – CORONA ORDEAL: Mumbai Shuts 26 Vaccine Centres Due to Covid Vaccine Shortage