लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले चर्चित रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के जारिए दी. वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें केवल गोरखपुर जाने से रोका गया है.
अमिताभ ठाकुर शनिवार सुबह ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्हें गोरखपुर जाने से रोका गया है. पुलिस घेरे में रखा गया है. उनकी पुलिस से बातचीत चल रही है. पुलिस का कहना है कि उन पर रेप आरोपी का साथ देने का आरोप है. आरोपों की जांच चल रही है. कमेटी ने गंभीर आरोप की जांच के लिए इन्हें तलब किया है. कमेटी के सामने इन्हें पेश होना है. इससे पहले इन्हें लखनऊ से बाहर जाने से रोका गया था. खासकर उस रीजन में जो आरोपी, पीड़िता या घटनास्थल से जुड़ा हुआ हो. बावजूद इसके इन्होंने प्रतिबंध का उलंघन किया.
विनयपूर्वक खेद प्रकट कर रहा हूँ कि पुलिस के आदेशों से 21 की गोरखपुर व 22 की अयोध्या यात्रा निरस्त. मेरे प्रति “वर्ग विशेष, महिलाओं में भारी आक्रोश है! हाउस अरेस्ट. जल्द फिर कार्यक्रम बनाऊंगा. साथियों से ह्रदय से क्षमायाचना. योगीजी एक अदने आदमी से इतना डर ? यह डर हमारी जीत है. pic.twitter.com/9aMcqqlpQB
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 21, 2021
पूर्व आईपीएस ने ट्वीट कर कहा कि ‘विनयपूर्वक खेद प्रकट कर रहा हूं कि पुलिस के आदेशों से 21 की गोरखपुर व 22 की अयोध्या यात्रा निरस्त. मेरे प्रति “वर्ग विशेष, महिलाओं में भारी आक्रोश है! हाउस अरेस्ट. जल्द फिर कार्यक्रम बनाऊंगा. साथियों से ह्रदय से क्षमायाचना. योगीजी एक अदने आदमी से इतना डर ? यह डर हमारी जीत है.’
इसे भी पढ़ें – पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव
बता दें कि अमिताभ ने एक हफ्ते पहले सीएम योगी के खिलाफ यूपी विधानसभा 2022 चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. वह सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनावी जनसंपर्क के लिए गोरखपुर जा रहे थे. इस बीच उन्हें एसीपी गोमतीनगर ने आकर रोक लिया. अमिताभ ठाकुर फिलहाल आईजी रूल्स एंड मैनुअल के पद जबरन रिटायर किया गया था.
Read more – India Receives Its First COVID-19 Vaccine for Children above 12 Years
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक