चित्रकूट. चित्रकूट जिला जेल रगौली में शुक्रवार को खूनी खेल के बाद हुई जांच में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि वारदात के समय जेल अधीक्षक और जेलर दोनों जेल में नहीं थे. दो डिप्टी जेलर कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से छुट्टी पर थे. वहीं जेल अधीक्षक नहाने-धोने और नाश्ते के लिए अपने-अपने सरकारी आवासों में थे. यह खुलासा एक एफआईआर से हुआ है.

यह भी बताया जा रहा है कि वहां दो माह से लगभग सभी सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे. जहां पर खूनी खेल हुआ वहां के कैमरे नहीं चल रहे थे. हाई सिक्योरिटी बैरक से अफसर और सुरक्षाकर्मी नदारद थे. घटना की जांच के लिए सीएम द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट में इन तथ्यों का जिक्र है.

इसे भी पढ़ें – अब प्रयागराज में गंगा किनारे रेत में दबे मिले सैकड़ाें शव, देखकर कांप जाएगी रूह

जांच टीम में मंडल के कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह, आईजी के. सत्यनारायण और डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी शामिल हैं. टीम ने दो बार जेल का दौरा कर 25 लोगों से पूछताछ के बाद शुक्रवार की देर रात रिपोर्ट शासन को भेज दी है. जेल में कुल 30 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इनमें केवल 8 कैमरे ही चल रहे थे, बाकी के 22 खराब पड़े हैं. जांच में इस प्रकार की बड़ी लापरवाही सामने आई है. वही कोई साजिश की भी आशंका जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें – ब्लैक फंगस से निपटने के लिए योगी सरकार ने की खास तैयारी, टीम 11 का गठन

Read more – Bengal Under Lockdown for Two Weeks starting Tomorrow; Relaxation Allowed Selectively