मिर्जापुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पदाधिकारी 25 वर्षीय आशीष गुप्ता की सोमवार तड़के यहां एक शादी समारोह के दौरान जश्न में हुई गोलीबारी में मौत हो गई.
मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा, “गुप्ता रविवार रात कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के सरजू उद्यान में एक विवाह समारोह में गए थे. जब ‘बारात’ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची तो कुछ प्रतिभागियों ने जश्न में फायरिंग कर दी.” गुप्ता को पेट में गोली लगी और उन्हें एक संभागीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. एसपी ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है.