लखनऊ. उत्तर प्रदेश के राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी का गुरुवार को सुबह कोरोना से निधन हो गया. वह लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपक त्रिवेदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे दीपक त्रिवेदी ने इलाज के दौरान संजय गांधी पीजीआई में दम तोड़ दिया. उत्तर प्रदेश आइएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ आइएएस अधिकारी और राजस्व परिषद के अध्यक्ष का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. वह इलाज के लिए संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थे.
इसे भी पढ़े – अब रिसर्च में सामने आई ये बात, इस महीने से काबू में होगा कोरोना…
उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मूलत: राजस्थान के भरतपुर के निवासी दीपक त्रिवेदी की सेवा का कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त होना था. रिटायरमेंट से एक दिन पहले ही उनका निधन हो गया.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें