![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
महराजगंज. पुरैना से निचलौल तक हो रहे टू-लेन सड़क निर्माण मे धांधली का आरोप लग रहा है. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने निचलौल तहसील में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी ने अपने धरना के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क निर्माण मे आधी गिट्टी और आधी मिट्टी डालकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है.
आम आदमी पार्टी ने कहा कि बड़ी गिट्टी की जगह छोटी गिट्टी और मिट्टी, पथरीला बालू व राबिश डालकर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. आम आदमी पार्टी धरना के माध्यम से मांग की है कि दोषी ठेकेदार व जेई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारियों की देख-रेख मे सड़क का निर्माण कार्य कराया जाए.