कुशीनगर. सरकार के हर हाथ को कम और ग्रामीण जनता का शहरों के तरफ पलायन रोकने के लिए चलाई जा रही महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना भ्रटाचार की भेंट चढ़ रही है. परियोजनाओं पर बिना काम कराए ही भुगतान की धांधली सामने आई है.

विकासखंड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम पंचायत चक चिंतामणि में लौकरिया सिवान पारस के घर से भभूति के घर के आगे तक नहर के पटरी पर मिट्टी भराई कार्य के लिए एक आई डी संख्या 958486255823833507 के तहत 48 नरेगा मजदूरों को प्रतिदिन के हिसाब से दो सप्ताह 18/02/2022 से 03/03 /2022 तक का मस्टररोल निकाल कर फर्जी तरीके से भुगतान की प्रक्रिया की जा रही है. जबकि परियोजना पर काम नही हो रहा है. इस परियोजना पर कार्य पूर्ण नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें – यूपी विधानसभा चुनाव : अखिलेश यादव ने लगाया पोस्टल वोटिंग में धांधली का आरोप

मनरेगा योजना से इस परियोजना के संबंध में जब सेक्रेटरी अवनीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में नहीं है. एपीओ मनरेगा और खंड विकास अधिकारी ने चुनाव कार्यक्रम में बेअस्तता बता कर मामले को टालते नजर आए.