शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां ऑक्सीजन के लिए निकले एक परिवार के 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं एक घायल ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. एक जान बचाने के लिए 5 लोगों ने अपनी जान गवा दी लेकिन फिर भी उसे बचा न सके.

पूरा मामला जनपद शाहजहांपुर का है जहां निगोही थाना क्षेत्र के एक गांव का परिवार गंभीर बीमार एक महिला को इलाज के लिए राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज बरेली लेकर गया था. जहां ऑक्सीजन न मिलने पर उसे शाहजहांपुर में ऑक्सीजन उपलब्ध होने की जानकारी दी गई. जिस पर परिजन उसे वापस लेकर शाहजहांपुर आ रहे थे, अचानक नेशनल हाईवे स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के पास उनकी स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई.

इसे भी पढ़ें – ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार दो हिस्सों में बट गई और कार में सवार 6 लोगों में 4 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक ने सीएचसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वहीं एक गंभीर रूप से घायल को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल एक जिंदगी बचाने के चक्कर में 4 लोगों ने अपनी जान गवा दी, लेकिन फिर भी उसे बता ना सके.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें