आशुतोष तिवारी,सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर में वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें आधा दर्जन गाड़ियां आपस में भिड़ गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया है। इस हादसे के कारण हाइवे पर करीब 40 मिनट तक जाम लगा रहा। पुलिस और टोल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया।

READ MORE : ईंट से कुचलकर मजदूर की हत्या, पैसों को लेकर हुआ था विवाद, परिजन लगा रहे न्याय की गुहार

आइए जानते हैं पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र के सोनावा गांव के पास हुई। रात करीब 11 बजे, एक खराब पिकअप को ट्रैक्टर से टोचन करके ले जाया जा रहा था। ट्रैक्टर जैसे ही कट से मुड़ा, एक तेज रफ्तार गाड़ी ने पिकअप और ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण पिकअप के बीच का टोचन टूट गया और इसके बाद एक के बाद एक पांच गाड़ियां आपस में भिड़ गई। हादसे के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

READ MORE : लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा : खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो यात्रियों की मौत, 4 घायल

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। चांदा पुलिस तत्परता से घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में दो लोग, केलमिन और रियाज गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी पीपी कमैचा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। गौरतलब है कि एयरबैग खुलने के कारण दोनों बड़ा हादसा होने से बच गए।

READ MORE : UP Weather : यूपी में ठिठुरन वाली ठंड, प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल

40 मिनट जाम रहा हाइवे

हादसे के बाद हाइवे पर करीब 40 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही। चांदा पुलिस ने कठिनाईयों के बावजूद ट्रैफिक जाम को खुलवाने में सफलता पाई। कोतवाल रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 4-5 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं, जिन्हें हटाकर यातायात सुचारू किया गया।