सीतापुर. तम्बौर थाना क्षेत्र में रेउसा तम्बौर मार्ग पर ओवरटेक करते समय जोरदार टक्कर होने से दो चालकों की मौत हो गई ट्रैक्टर पर बैठे दो लोगो से एक को मामूली सी चोट आई. घटनास्थल पर पुलिस में पहुचकर किसी तरह से दबे चालकों को बाहर निकल सकी. घटना को लेकर मृतक चालको में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस में दोनों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है.

शुक्रवार रात में धान लाद कर लखीमपुर मण्डी में बिक्री के लिए लेकर जा रहे थे. रास्ते में कठुरा के पास दोनों ट्रैक्टर चालको में रेस लगाने के चक्कर में ओवरटेक करने लगे ट्रैक्टर ओवर टेक करते समय दोनों ट्रैक्टर आपस में टकरा जाने से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर काफी तेज होने से दोनों ट्रैक्टर चालक अपने अपने ट्रैक्टर को काबू नहीं कर से दोनों ट्रैक्टर खड्डे में जाकर पलट गए. दोनों ट्रैक्टर चालकों की दबकर मौत हो गई. धान पर बैठे दोनों ट्रैक्टर के दो लोग बच गए. घटना की सूचना मिलने से मौके पर काफी भीड़ जमा होकर ट्रैक्टर के नीचे दबे को निकालने लगे.

ट्रॉली पर भरी लोड होने से क्रेन मंगाकर ट्रैक्टर ट्राली हटाई गई तो एक ट्रैक्टर चालक दुर्गेश गुप्ता 23 वर्ष पुत्र उमाशंकर गुप्ता की ट्रैक्टर नीचे दब जाने से पानी में डूबकर मौत हो गई. ट्रॉली पर बैठा शादाब पुत्र धान से कूद कर जान बचाई. दूसरे ट्रैक्टर को चला रहे धीन नाग 42 वर्ष पुत्र भगौती की दब जाने से मौत हो. धान की ट्रॉली पर बैठे उबेद पुत्र अतीक भागने का प्रयास किया लेकिन उसका पैर ट्रैक्टर के मेडिगार्ड नीचे दब जाने से बच गया उसके सिर्फ पैर में हो चोट आई है.

घटना की जानकारी मिलते ही तम्बौर थाने की पुलिस आसपास के लोग मौके पर आ गए. पुलिस ने जेसीबी मंगाकर खड्डे में पलटे ट्रैक्टर ट्राली को हटाने का प्रयास किया लेकिन नही हटा पाई. तब तम्बौर से बडा हाइड्रा (क्रेन) के हुक से बांधकर ट्रैक्टर ट्रॉलियों को बाहर निकाला गया. पुलिस में एम्बुलेंस के माध्यम से तम्बौर सीएचसी पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने दोनों चालको को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने देर रात में दोनों के शवों को सील कर पीएम के लिए भेज दिया है.