गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मूसलाधार बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया। जहां क्रॉसिंग रिपब्लिक के सामने स्थित सुशांत एक्वा कॉलेज सोसाइटी में बेसमेंट में जलभराव के कारण मिट्टी धंस गई और सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई। हादसे में किनारे खड़ी कई गाड़ियां गड्ढे में समा गईं और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

क्रेन की मदद से गाड़ियों को निकाला

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जलभराव के कारण मिट्टी धंस गई और सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई। जिसके चलते किनारे खड़ी कई गाड़ियां गड्ढे में समा गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। क्रेन की मदद से मलबे से गाड़ियां बाहर निकाली गईं। स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।

देखें वीडियो:-