लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर सड़क धंसने की घटना सामने आई है। टेढ़ी पुलिया से इंजीनियरिंग कॉलेज जाने वाली सड़क धंस गई। जिससे वहां बड़ा गड्ढा बन गया और लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीवर लाइन में लीकेज के कारण सड़क के धंसने की आशंका जताई जा रही है। सड़क धंसने के बाद बैरीकेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है।

10 हजार घरों का सीवर प्रभावित

बताया जा रहा है कि सड़क में तकरीबन 20 फीट गहरा और 15 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया है। जिसके कारण लोगों को कम से कम 20 दिनों तक आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। गड्ढे के अंदर 1600 MM की सीवर लाइन है। जिसके चलते 10 हजार घरों का सीवर प्रभावित हुआ है। सीवर मेंटीनेंस करने वाली कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर बैरिकेडिंग करा दी है। जिससे राहगीर सतर्क होकर चले और किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

READ MORE : Kumbh mela 2025 : भीषण ठंड में विदेशी भक्त भी लगा रहे हैं डुबकी, कहा- ‘मेरा भारत महान- I Love You India’, एप्पल के मालिक की पत्नी भी महाकुंभ में पहुंच

मरम्मतीकरण का कार्य शुरु

सोमवार सुबह से ही मरम्मतीकरण का कार्य शुरु हो गया है। मौके पर पुलिस भी तैनात है। सड़क के एक तरफ बैरिकेड लगाए गए है। वहीं दूसरी ओर से गाड़ियां चल रही है। एक तरफ की सड़क बंद होने के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। जिसे क्लियर करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। मरम्मत करने वाले कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।