चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी बीच चित्रकूट से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है। जिसने खराब कार्यप्रणाली की पोल खोलकर रख दी है।

4 पुलों की एप्रोच सड़क उद्घाटन बह गई

दरअसल, चित्रकूट में 51 करोड़ की लागत बने 4 पुलों की एप्रोच सड़क उद्घाटन से पहले बह गईं। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पहली बारिश में ही बघवारा पुल की एप्रोच रोड धंसने से यूपी-एमपी का संपर्क कट गया है। मंदाकिनी नदी के पुल की एप्रोच रोड तो पांचमीटर तक बह गई है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

READ MORE : केंद्र सरकार ने CM योगी के सचिव को दिया सेवा विस्तार, 31 मार्च 2027 तक इस पद पर बने रहेंगे अमित सिंह

रत्नेश्वर महादेव मंदिर 80 फीसदी डूबा

वहीं संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमना नदी उफान पर है। महाकुंभ मेला मैदान का तो 15 किलोमीटर रिवर फ्रंट रोड डूब गया है।जबकि ललितपुर के माताटीला बांध के 18 गेट और गोविंद सागर बांध के 8 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।रत्नेश्वर महादेव मंदिर भी 80 फीसदी डूब चुका है।