मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया। इस हादसे में साइकिल सवार हुकुम सिंह निवासी गांव जैंत की मौके पर मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

साइकिल सवार की मौके पर मौत

यह पूरा मामला जिले के मामला थाना जैंत का है। जहां, आगरा-दिल्ली हाइवे पर देवी आटस कट के समीप एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया। जिससे साइकिस सवार हुकुम सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को… CM योगी ने माफियाओं को दी खुली चेतावनी, जानिए क्यों कहा लेने के देने पड़ जाएंगे

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बस चालक हादसे के बाद फरार हो गया है। जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने एक टीम को रवाना कर दिया है।