चंदौली, अशोक कुमार। डीडीयू नगर में रोहिताश पाल की हत्या के छह दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले में, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और व्यापारियों के साथ धरना प्रदर्शन किया।
प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई
कंछल ने मृतक के प्रतिष्ठान और घटनास्थल पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भरे बाजार में दवा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।उन्होंने घोषणा की कि मृत व्यापारी को न्याय दिलाने के लिए वह सोमवार को प्रदेश के डीजीपी से मिलेंगे। उनकी मुख्य मांगें हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करना, असल साजिशकर्ता का पर्दाफाश करना और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देना होंगी।
READ MORE: बड़ी खतरनाक रिश्तेदार निकली : चाय में मिलाई बेहोशी की दवा, फायदा उठाकर घर से पार कर दिया 50 लाख का माल, पुलिस ने दबोचा
96 घंटे का अल्टीमेटम बीत चुका है
जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने बताया कि प्रशासन द्वारा दिया गया 96 घंटे का अल्टीमेटम बीत चुका है, लेकिन अभी तक घटना का पर्दाफाश नहीं हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि अब व्यापारी उग्र प्रदर्शन के लिए तैयार हैं और जल्द ही नगर बंद के बजाय जिला बंद का आह्वान करेंगे। प्रदेश मंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि व्यापारी की हत्या के बाद अब प्रशासन को अपनी कार्रवाई करनी चाहिए, और व्यापारी अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की गुहार लगाएगा।
READ MORE: अगले साल रिटायर होंगे यूपी कैडर के 32 IAS और 26 PCS अधिकारी, विभाग ने जारी किया ‘विदाई’ का आदेश
दवा विक्रेता समिति के संगठन मंत्री विकास सिंह ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से दवा व्यवसायी पूरी तरह आक्रोशित हैं। इस दौरान राकेश मोदनवाल, अशोक केशरी, महमूद आलम, अखिल पोद्दार, राहुल जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, देशदीप मित्तल, मो. अफजल, मनोज केशरी, अजय गुप्ता, शिब्लू, राजीव विश्वकर्मा, अंकित जायसवाल, प्रदीप कुमार, पंकज पाण्डेय, भानु यादव, आफताब, शिव जायसवाल और चंद्र प्रकाश शर्मा सहित कई अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

