कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बड़ा हादसा हो गया. गोपालपुर गांव में आज तड़के करीब 3 बजे पुत्तू लाल के कच्चे मकान की छत भरभराकर गिर गई, जब वह अपने परिवार के साथ घर के अंदर सो रहे थे. छत गिरने के समय परिवार के सभी सदस्य मलबे में दब गए. जोरदार आवाज सुनकर जब ग्रामीण बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि पुत्तू लाल का घर गिर गया है.
ग्रामीणों ने तुरंत मलबा हटाने का कार्य शुरू किया. लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद सभी दबे लोगों को निकाला गया. घायल अवस्था में उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. डॉक्टर ने विवेक और सरिता (सगे भाई-बहन) को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य चार लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
हादसे की सूचना मिलते ही इंदरगढ़ थानाध्यक्ष और स्थानीय लेखपाल मौके पर पहुंचे. पुलिस-प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. एक ग्रामीण ने बताया कि अचानक रात में दीवार गिरने से पूरा परिवार मलबे के नीचे आ गया. ग्रामीणों के तत्परता से किए गए प्रयासों ने कई जानें बचाईं, लेकिन इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक