अयोध्या. मिल्कीपुर उपचुनाव न केवल एक आम चुनाव है, बल्कि भाजपा और सपा की साख भी दांव पर लगी है. ऐसे में दोनों दल हर हाल में इस सीट को जीतना चाह रहे हैं. दोनों दल एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए वो सभी चाल चल रहे हैं, जो चुनाव जीतने के लिए जरूरी है. इसलिए अब भाजपा को चुनाव में जीत दिलाने के लिए संघ ने 300 स्वयंसेवकों की टीम तैयार कर मिल्कीपुर में उतार दिया है और अब जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़कर भाजपा के जीत की पटकथा लिखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- 1 सीट पर 14 ‘लड़ाके’: मिल्कीपुर सीट पर 14 प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल, आज होगी सभी के नामांकन पत्रों की जांच
बता दें कि संघ ने अपने कार्यकर्ताओं को जनता की राय जानने और भाजपा के पक्ष में और खिलाफ में क्या चल रहा, इसकी जानकारी इकट्ठा करने के लिए सियासी मैदान में उतारा है. संघ स्वयंसेवक लोगों से मुलाकात कर नब्ज टटोल रहे हैं. साथ ही लोगों को भाजपा के विकास कार्य भी गिना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- चाचा नहीं, ‘चंडाल’ है ये: दरिंदे ने पहले 5 साल की भतीजी का किया रेप, फिर उसके बाद जो किया जानकर कांप उठेगी रूह…
हालांकि, संघ के अलावा सीएम योगी खुद भी इस सीट पर पूरा फोकस बनाए हुए हैं. सीएम योगी कुछ महीनों में 3 बार दौरा कर चुके हैं. इतना ही नहीं सीएम योगी ने अपने 6 मंत्रियों को भी चुनाव की जिम्मेदारी है. जो लगातार मिल्कीपुर सीट पर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.
2022 में भाजपा को मिली थी हार
सपा के अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गोरखनाथ को 12,923 वोटों से हराया था. लोकसभा चुनाव 2024 में भी सपा ने अवधेश प्रसाद को फैजाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. उन्होंने बीजेपी के लल्लू सिंह को 55,000 से अधिक वोटों से हराया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें