सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के पथ संचलन कार्यक्रम के दौरान ड्रम बजा रहे स्वयंसेवक 23 वर्षीय अंकित सिंह अचानक गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है। इसकी एक वीडियो भी वायरल हुई है। जिसमे अंकित अचानक गिर जाते है और वही उसकी सांसें टूट जाती है।
प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक की आशंका
पथ संचलन के दौरान ड्रम बजाते समय अंकित सिंह बेहोश होकर गिर पड़े। प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। संघ कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने तुरंत सहायता की, लेकिन अंकित को बचाया नहीं जा सका। RSS कार्यकर्ताओं ने अंकित को श्रद्धांजलि देते हुए उनके समर्पण और अनुशासन को याद किया।
READ MORE: ‘UP में कानून नहीं, अपराधियों का राज हावी है’ : डिप्टी सीएम के कार्यालय में पदस्थ अधिकारी पर जानलेवा हमला, कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- सत्ता के इतने…
पीएम रिपोर्ट का इंतजार
डॉक्टर्स ने हार्ट अटैक से अंकित की मौत की आशंका जताई है। हालांकि, मौत की सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आएगी. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये पूरी घटना सीतापुर मुख्यालय से 15 किमी दूर इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम 4.15 बजे की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें