वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कराने वाले श्रद्धालुओं को अब अधिक खर्च करना पड़ सकता है। पूजा सामग्री की कीमतों में वृद्धि की तैयारी चल रही है। कमिश्नर वाराणसी ने मंदिर न्यास से पूजा सामग्री और रुद्राभिषेक से जुड़ी दरों को लेकर प्रस्ताव मांगा है।

बढ़ेगी पूजा सामग्री की कीमत

बता दें कि वर्तमान में मंदिर में रुद्राभिषेक का शुल्क 450 रुपये है। पूजा सामग्री थाली 65 रुपये में उपलब्ध है। रुद्राभिषेक कराने वाले शास्त्रियों को 150 रुपये पारिश्रमिक मिलता है। ये दरें 2014 से स्थिर हैं, अब मूल्यवृद्धि की संभावना है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि बीते वर्षों में सामग्री की लागत और अन्य खर्चों में इजाफा हुआ है, इसलिए नई दरें तय करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

READ MORE : कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार सख्त : खाने पर रहेगी पैनी नजर, 24 घंटे निरीक्षण करेंगे खाद्य सुरक्षा अधिकारी

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने कहा कि पूजा व्यवस्था की शुचिता और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए मूल्य संशोधन की जरूरत महसूस की गई है। कमिश्नर के निर्देश पर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए दरों में यह संभावित परिवर्तन जल्द लागू हो सकता है, हालांकि अंतिम निर्णय न्यास की स्वीकृति के बाद ही लिया जाएगा।