लखनऊ। कोतवाली थाना क्षेत्र  में प्लेसमेंट एजेंसी ने दुबई में नौकरी लगाने का झांसा देकर 42 युवकों से 15 लाख रूपए हड़प लिया. प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. जालसाज कंपनी ने युवकों से मेडिकल चेकअप और वीजा बनवाने का झांसा देकर रुपए ऐंठे थे.

देवरिया तवक्कलपुर निवासी अलीमुल्लाह के मुताबिक जनवरी महीने में उन्हें एजेंसी की तरफ से एक मैसेज भेजा गया था. जिसमें खाड़ी देश में नौकरी लगवाने के साथ ही वीजा दिलाने का जिक्र था. मैसेज में दिए गए नंबर पर फोन कर अलीमुल्लाह ने पूछताछ की. उन्हें बताया गया कि एक व्यक्ति पर करीब 35 हजार रुपये का खर्च आता है. प्लेसमेंट एजेंसी में उनकी तरह दर्जनों की संख्या में लोग आए हुए थे. कंपनी के आरिफ खान, वसीम खान और अंशु तिवारी है. जिन्होंने दुबई जाने के लिए मेडिकल चेकअप से लेकर वीजा दिलाने तक का भरोसा दिया था.

आरिफ और उसके साथियों ने मेडिकल चेकअप कराने के बाद सबको 10 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट पर मिलने के लिए कहा था. अलीमुल्लाह साथियों संग एयरपोर्ट पहुंच गए. मगर, प्लेसमेंट एजेंसी का कोई भी व्यक्ति नहीं मिला. जब फोन लगाया गया तो आरिफ, अंशु और वसीम ने कॉल रिसीव नहीं किया. जब युवक कंपनी के दफ्तर पहुंचे तो उन्हें ताला लटकता मिला. जिस पर अलीमुल्लाह और उनके साथी हंगामा करने लगे. सूचना पर विभूतिखंड पुलिस मौके पर पहुंची और प्लेसमेंट एजेंसी के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है.